Kanpur Man Shubham Dwivedi Killed in pahalgam Terror Attack 2025

“Kanpur man Shubham Dwivedi killed in Pahalgam terror attack 2025”

Kanpur Man Shubham Dwivedi Killed in Pahalgam Terror Attack 2025

मिली जानकारी से पता चल रहा है कि यह आतंकी हमला पहलगाम के बाईसरन घास के एक मैदान में हुआ जहां पर लोग बैठे हुए नजर आ रहे थे और कुछ लोग वीडियो का आनंद उठा रहे थे इस बाईसरन घास के मैदान में केवल पैदल या घोड़े से ही पहुंचा जा सकता था वही अचानक आतंकियों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी मौजूद पर्यटकों में अफरा- तफरी मच गई आतंकियों के गोली बरसाने पर पता चला कि यह एक आतंकी हमला है।

इस आतंकी हमले में उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी 31 वर्षी शुभम द्विवेदी की भी जान चली गई जिनकी शादी हाल ही में फरवरी 2025 में हुई थी बताया जा रहा है कि अपने परिवार के 11 सदस्यों के साथ वह पहलगाम गए थे।

“Kanpur man Shubham Dwivedi killed in Pahalgam terror attack 2025”

आखिर किसने और क्यों ली इस हमले की जिम्मेदारी

 

Kanpur man Shubham Dwivedi killed in Pahalgam terror attack 2025 मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कश्मीर रेजिस्टेंस  नामक कम ज्ञात संगठन ने इस हमले की पूरी जिम्मेदारी ले ली है और वह अपना उद्देश्य केवल भारतीय सुरक्षा एजेंसी से जुड़े लोगों को निशाना बनाने का बता रहे हैं।

भारत सरकार का अब तक का सबसे: कड़ा संदेश

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि भारत इस हमले का जोरदार और स्पष्ट रूप से जवाब जरूर देगा इस हमले की जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की कड़ी निंदा की और सऊदी अरब की यात्रा को बीच में छोड़कर अपने देश भारत लौट आए हैं।

साथ ही साथ अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है सभी बड़े-बड़े नेता मंत्री जैसे अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर
 सहित कई वैश्विक नेताओं ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि हम भारत के साथ एकजुट हैं।

Kanpur Man Shubham Dwivedi Killed in Pahalgam Terror Attack 2025

 

आखिर कैसे और क्यों नवविवाहित कानपुर के शुभम द्विवेदी को आतंकियों ने उतारा मौत के घाट

 

“Kanpur man Shubham Dwivedi killed in Pahalgam terror attack 2025मिली जानकारी से पता चला है कि 
कानपुर निवासी 31 वर्ष से शुभम द्विवेदी जो की बिजनेसमैन थे और उन्होंने फरवरी 2025 में अइशान्या नाम की लड़की से
विवाह किया था और यह यात्रा उनके शादी के बाद की दूसरी यात्रा थी वह अपने परिवार के 11 सदस्यों के साथ पहलगाम गए थे।
बताया जा रहा है कि हमले के दौरान आतंकियों ने शुभम से उसका नाम पूछा और कलमा पढ़ने को कहा जब शुभम ऐसा नहीं 
कर पाया तो उन्होंने गोलियां मार दी। जब यह घटना हुई तब उनके साथ उनकी पत्नी अइशान्या भी उन्हीं के साथ थी जिससे वह
 गहरे सदमे में चली गई।शुभम द्विवेदी का एक वीडियो जिसमें वह मुस्कुराते हुए कह रहे हैं कि मैं सबको हरा दूंगा अब सोशल
 मीडिया पर वायरल हो गया है जो उनके जीवन की आखिरी मुस्कान बन गई है। 
“Kanpur man Shubham Dwivedi killed in Pahalgam terror attack 2025”

 

 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर स्थानीय लोग बहुत गुस्से में नजर आ रहे है। और उन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की सरकार से मांग की है साथ ही साथ कश्मीर के स्थानीय निवासियों ने इस हमले के खिलाफ कैंडल मार्च निकालकर आतंकवाद के प्रति अपनी नफरत और पीड़िता के प्रति संवेदना व्यक्ति की है। पहलगाम के निवासियों ने इस हमले पर आतंकवादियों को जड़ से खत्म करने की मांग की है।

कश्मीर के स्थानीय निवासियों ने इस हमले के खिलाफ कैंडल मार्च निकालकर आतंकवाद के प्रति अपनी नफरत और पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

 

यह हमला न केवल मानवता के खिलाफ एक गहन अपराध है बल्कि भारत देश की एकता और अखंडता पर भी सबसे बड़ा हमला है आतंकवाद के खिलाफ हमें एकजुट होकर इसके खिलाफ खड़ा होना होगा और यह फैसला करना होगा कि निर्दोष लोगों की जान यूं ही ना जाने पाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top